दीपावली पर बढ़ा ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा, 50% लोग कर रहे ऑनलाइन खरीदारी


दीपावली पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का बढ़ रहा खतरा, साहिबगंज में 50 % लोग कर रहे ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग

दीपावली पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का बढ़ रहा खतरा, साहिबगंज में 50 % लोग कर रहे ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग

साहिबगंज : जैसे-जैसे दीपों का त्यौहार दीपावली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जिले भर में ऑनलाइन खरीदारी भी बढ़ रही है। लेकिन इस दौरान साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं और उपभोक्ताओं को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही त्यौहारों के इस मौसम में साइबर ठग उपभोक्ताओं को ठगने के नए-नए हथकंडे भी अपना रहे हैं।

एक साइबर सुरक्षा फॉर्म के शोध के अनुसार, हर तीन में से एक ग्राहक वस्तुओं से जुड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 37 प्रतिशत लोगों ने आर्थिक नुकसान होने की बात कही है। साइबर अपराधी डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर मशहूर हस्तियों के नकली विज्ञापन बनाते हैं।

इसके अलावा, 80 प्रतिशत तक की छूट का लालच, फर्जी ईमेल, मैसेज, लिंक और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का उपयोग कर धोखाधड़ी की जाती है। साथ ही फर्जी गिफ्ट कार्ड, सीमित समय तक की छूट, और नकली रिफंड ऑफर देकर भी उपभोक्ताओं को भ्रमित करते हैं।

रोजाना औसतन एक उपभोक्ताओं को दो बार धोखाधड़ी के प्रयास का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि त्यौहारी सीजन में पचास प्रतिशत लोग बेहतर छूट के कारण ऑनलाइन खरीदारी को प्राथमिकता देते हैं। जबकि यहां के पचास प्रतिशत ग्राहक मोबाइल के जरिए ही खरीदारी करते हैं।

20 से 40 वर्ष की आयु वाले युवा सबसे ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, जिससे डिजिटल खरीदारी में तेजी आई है। धोखाधड़ी के शिकार हुए अधिकतर लोग मानसिक तनाव और शर्मिंदगी महसूस करते हैं, जबकि बीस प्रतिशत लोग अपने अनुभव साझा करने से कतराते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उपभोक्ताओं को जागरूक होकर सावधानी बरतनी होगी और सुरक्षा उपाय अपनाने होंगे, ताकि वे साइबर अपराध से बच सकें।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "दीपावली पर बढ़ा ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा, 50% लोग कर रहे ऑनलाइन खरीदारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel