मॉडल कॉलेज, राजमहल में “कैरियर इन फोटोग्राफी” कार्यशाला आयोजित


मॉडल कॉलेज, राजमहल में “कैरियर इन फोटोग्राफी” कार्यशाला आयोजित

राजमहल (साहिबगंज): मॉडल कॉलेज राजमहल में मंगलवार को “कैरियर इन फोटोग्राफी” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ श्री सदानंद महतो और विशिष्ट अतिथि डॉ. सुब्रत सिंह उपस्थित रहे।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फोटोग्राफर एवं बैकलाइट पिक्चर्स – फिल्म एंड फोटोज़्ज़ के संस्थापक सौरव भगत रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के तकनीकी और करियर संबंधी पहलुओं से परिचित कराया।

सौरव भगत ने कहा —

“आज के डिजिटल युग में फोटोग्राफी सिर्फ कला नहीं, बल्कि एक उभरता हुआ उद्योग है। हर युवा के पास कैमरा है, ज़रूरत है तो बस दृष्टिकोण और समर्पण की।”

उन्होंने कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग, एडिटिंग और विजुअल नैरेटिव जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

🌍 अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व

सौरव भगत को झारखंड में “बेस्ट वेडिंग एंड इवेंट फोटोग्राफर” के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में उन्होंने दुबई में अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया, और अब वे हांगकांग, मकाऊ, मलेशिया और चीन में आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रहे हैं।

🎓 अतिथियों ने दी प्रेरक सीख

मुख्य अतिथि एसडीओ सदानंद महतो ने कहा कि बदलते दौर में कौशल आधारित शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।
डॉ. सुब्रत सिंह ने विद्यार्थियों को पारंपरिक शिक्षा के साथ सृजनात्मक क्षेत्रों में भी करियर बनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम संचालन डॉ. रमजान अली ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित कुमार ने प्रस्तुत किया।

📷 कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल

कार्यक्रम में सौरव भगत की टीम — गोपी कृष्ण दास, शिव दास, शेखर कुमार, प्रीतम मंडल, प्रिंस राज, प्रीतम दत्ता और पवन मंडल — की उपस्थिति रही। कॉलेज के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया और भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण सत्रों की मांग की।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मॉडल कॉलेज, राजमहल में “कैरियर इन फोटोग्राफी” कार्यशाला आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel