साहिबगंज में मोंथा तूफान का असर, बारिश के साथ तेज हवा का अलर्ट
साहिबगंज : चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव के चलते साहिबगंज में दो दिनों से अंधेरा छाया है और रुक-रुक कर बारिश हो रही रही है। सभी प्रखंडों में बारिश का दौर अब भी जारी है। बारिश के साथ ही सर्द हवाएं चल रहीं हैं, जिससे ठंढ़ बढ़ने के साथ - साथ जगह-जगह जल भराव हो गया।
आसमान में बादल छाए हुए हैं और सर्द हवाओं से ठंढ़ का अहसास हो रहा है। बारिश के दौर के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों से अधिक सतर्क रहने का अनुरोध किया है।
मौसम विभाग ने कहीं-कहीं भारी बारिश व तेज हवाओं का अंदेशा जताया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के झोंके, गर्जन-तड़ित के साथ भारी से बहुत भारी या हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने यातायात व्यवस्था पर भी बुरा असर डाला है। साथ ही विद्यालय-कार्यालय जाने वालों को परेशानी हुई तथा सड़कों पर जलजमाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गईं।
ठंढ़ की शुरुआत-न्यूनतम तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, जब गिरते हुए बादल हटेंगे, तो जिला के तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है। न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई गई है। इस बदलाव के साथ ही ठंढ़ का असर महसूस होना आरंभ हो सकता है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में धुंध और कोहरे की स्थिति बन सकती है, जिसके कारण दृश्यता कम हो जाएगी। वाहन चालकों तथा यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

0 Response to "साहिबगंज में मोंथा तूफान का असर, बारिश के साथ तेज हवा का अलर्ट"
Post a Comment