ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिला प्रशासन के साथ बैठक
ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिला प्रशासन के साथ बैठक, व्यापारियों को हो रही परेशानी पर हुई चर्चा
साहिबगंज : ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल और जिला प्रशासन के बीच नगर थाना परिसर में रविवार को बैठक हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुहवाहा ने शहर की विधि-व्यवस्था और व्यवसायियों को होने वाली परेशानियों की जानकारी ली।
उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया। इस दौरान व्यवसायियों ने डीएसपी से त्यौहारों के समय शाम में होनेवाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने की मांग की। त्यौहारों में होनेवाली चोरी-छिनतई और धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की।
व्यवसायियों ने साइबर फ्रॉड का मामला भी उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने शहर के चौक-चौराहों में उन्नत किस्म के कैमरे लगाने की मांग की। इसके अलावा तेज गति से बाइक चलाने वालों पर अंकुश लगाने तथा कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले व्यापारियों को सुरक्षा का इंतजाम करने, शहर में गश्ती को सुदृढ़ करने सहित अन्य मांगें रखी।
बैठक में एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी सह सर्किल इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, चेंबर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मोहित बेगराजका, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य शुभम तिवारी, सचिव अंकित केजरीवाल समेत चेंबर के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

0 Response to "ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिला प्रशासन के साथ बैठक"
Post a Comment