घाटों की सफाई में जुटी नगर परिषद, छठ महापर्व की तैयारी शुरू


घाटों की सफाई में जुटी नगर परिषद, छठ महापर्व की तैयारी शुरू

साहिबगंज : शहर में छठ महापर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। नगर परिषद ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों और नदियों की सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। गुरुवार से नगर परिषद के सफाईकर्मी घाटों पर जुट गए हैं और गाद, झाड़ियों और प्लास्टिक कचरे की सफाई में लगे हुए हैं।

सफाई कर्मियों ने कहा कि इस बार नदियों में पर्याप्त जलस्तर रहने के कारण नगर परिषद को पूर्व तैयारी के तहत सफाई कार्य पहले से ही शुरू करनी पड़ी है। सबसे पहले शकुंतला सहाय घाट, मुक्तेश्वर घाट, मदन मोहन मालवीय नदी घाट की साफ-सफाई शुरू की गई है।

सफाई अभियान में नगर परिषद के कर्मी लगाए गए हैं, जो नदी की तलहटी से गाद निकालने और किनारों पर जमा कचरे को हटाने का काम कर रहे हैं। नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के सभी प्रमुख घाटों की चरणबद्ध तरीके से सफाई की जाएगी, ताकि छठ व्रतियों को पूजा-पाठ के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

साथ ही नालों की सफाई और पानी की निकासी की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे घाटों पर जलजमाव की समस्या न उत्पन्न हो। छठ महापर्व को लेकर शहर में धार्मिक और उत्सव का माहौल बनने लगा है। श्रद्धालु घाटों पर सफाई होते देख प्रसन्न हैं और नगर परिषद की पहल की सराहना कर रहे हैं। परिषद ने लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "घाटों की सफाई में जुटी नगर परिषद, छठ महापर्व की तैयारी शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel