पहली बार सब्जियों के भीतर मिले प्लास्टिक के कण, वैज्ञानिक भी हैरान
वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाली खोज की है — पहली बार सब्जियों के ऊतकों के भीतर प्लास्टिक के सूक्ष्म कण (माइक्रोप्लास्टिक) पाए गए हैं। अब तक माना जा रहा था कि माइक्रोप्लास्टिक केवल पानी, समुद्र और जलीय जीवों में मौजूद हैं, लेकिन इस शोध ने यह साबित कर दिया है कि ये सूक्ष्म कण अब हमारी थाली तक पहुँच चुके हैं।
शोधकर्ताओं के अनुसार, ये माइक्रोप्लास्टिक कण मिट्टी और पानी के माध्यम से पौधों की जड़ों में प्रवेश कर जाते हैं और वहाँ से तनों, पत्तियों और फल-सब्जियों के ऊतकों तक पहुँच जाते हैं। जब पौधे इन्हें अवशोषित कर लेते हैं, तो साधारण दिखने वाली सब्ज़ियों में भी ये अदृश्य "प्लास्टिक कण" पाए जाते हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज बेहद चिंताजनक है क्योंकि यह दर्शाती है कि माइक्रोप्लास्टिक अब खाद्य श्रृंखला के हर स्तर तक पहुँच चुका है। हालांकि, इनके मानव शरीर पर दीर्घकालीन प्रभावों पर अभी शोध जारी है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ये कोशिकाओं को नुकसान पहुँचा सकते हैं और सूजन, हार्मोनल असंतुलन और प्रतिरक्षा प्रणाली की कमजोरी जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
पर्यावरणविदों ने इस अध्ययन को चेतावनी के रूप में लेते हुए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और मिट्टी-पानी के प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।

0 Response to "पहली बार सब्जियों के भीतर मिले प्लास्टिक के कण, वैज्ञानिक भी हैरान"
Post a Comment