कबूतरखोपी घाट पर कैसे होगी छठ पूजा, सूर्य मंदिर घाट की स्थित खराब


कबूतरखोपी घाट पर कैसे होगी छठ पूजा, सूर्य मंदिर घाट की स्थित खराब

साहिबगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, लेकिन जिले के कबूतरखोपी स्थित जनता गंगा घाट की बदहाली से श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ गई है। घाटों की तैयारी धीमी गति से चल रही है, जिससे इस घाट की स्थिति खराब बनी हुई है।

सूर्यमंदिर घाट पर जगह-जगह मिट्टी और कीचड़ जमा होने से रास्ते फिसलन भरे हो गए हैं, जिससे व्रतियों को आवागमन में परेशानी हो सकती है। वहीं, घाट पर अब तक प्रशासनिक स्तर पर सफाई और मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोग नगर परिषद की इस उदासीनता से नाराज हैं।

इस संबंध में पूर्व वार्ड पार्षद लोकनाथ चौधरी ने उपायुक्त हेमन्त सती और नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह से मुलाकात कर एक शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व आस्था का प्रतीक है और हर साल हजारों श्रद्धालु गंगा तट पर जुटते हैं।

उन्होंने नगर परिषद की सुस्ती पर निराशा व्यक्त करते हुए घाटों की तत्काल सफाई, समतलीकरण, अस्थाई शौचालय, कपड़े बदलने की व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर लोकनाथ चौधरी, संजय सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सभी ने एक स्वर में नगर परिषद के अधिकारियों से अविलंब कार्रवाई की मांग की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते घाटों की व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो त्यौहार के दौरान अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि छठ व्रतियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "कबूतरखोपी घाट पर कैसे होगी छठ पूजा, सूर्य मंदिर घाट की स्थित खराब"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel