छठ तक मौसम साफ और खुशनुमा, जानें साहिबगंज के मौसम का हाल


छठ तक मौसम साफ और खुशनुमा, जानें साहिबगंज के मौसम का हाल

साहिबगंज : छठ महापर्व के दो दिन पहले तक साहिबगंज में मौसम पूरी तरह से साफ और खुशनुमा रहेगा। दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास होगा, जबकि रात में ठंडक बढ़ेगी। पिछले कुछ दिनों की तरह ही मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा,

हालांकि रात के समय आसमान में हल्के बादल नजर आ सकते हैं और सुबह के वक्त हल्की धुंध की संभावना रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिन में धूप और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है। न बारिश के आसार हैं और ना ही तेज हवाओं के झोंके चलने की संभावना है। 23 और 24 अक्टूबर को भी जिले के अधिकांश हिस्सों में ऐसा ही मौसम बने रहने के संकेत हैं।

वहीं, बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक बना रहेगा, लेकिन 25 अक्टूबर के बाद सर्द हवाएं चल सकती हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "छठ तक मौसम साफ और खुशनुमा, जानें साहिबगंज के मौसम का हाल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel