डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद दी मंजूरी


डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद दी मंजूरी

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक एवं माध्यमिक) तथा जिला कार्यकारिणी शिक्षा समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   

उपायुक्त ने विद्यालयों के संचालन, शिक्षकों की उपस्थिति, अधोसंरचना विकास, लंबित प्रस्तावों के निष्पादन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत आवश्यक प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा, कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद दी मंजूरी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel