पाकुड़ जिला में नाबालिग से दुष्कर्म, साहिबगंज से गिरफ्तार दुष्कर्मी
पाकुड़/साहिबगंज : पाकुड़ जिले के सिमलौंग थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से हथियार के दम पर दुष्कर्म की वारदात हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को नाबालिग अपने घर से कहीं जा रही थी, तभी सुनसान रास्ते में आरोपी मंजू मड़ैया ने हथियार का भय दिखाकर उसे जबरन सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
बाद में पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता के परिजन सिमलौंग थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आउटपोस्ट में कांड संख्या 57/25 और बीएनएस की धारा 65 (2) व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में शामिल एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार पाठक ने दल-बल सहित संभावित ठिकानों पर छापेमारी की,
लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी साहिबगंज जिले में छुपा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

0 Response to "पाकुड़ जिला में नाबालिग से दुष्कर्म, साहिबगंज से गिरफ्तार दुष्कर्मी"
Post a Comment