छठ घाटों का निरीक्षण, बिजली घाट, शकुंतला घाट और मुक्तेश्वर घाट को घोषित किया सुरक्षित
डीसी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, बिजली घाट, शकुंतला घाट, मुक्तेश्वर घाट सुरक्षित और ओझा टोली घाट असुरक्षित
साहिबगंज : आगामी महापर्व छठ पूजा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उपायुक्त हेमंत सती ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंगा नदी के जलस्तर, घाटों की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान शहरी क्षेत्र के बिजली घाट, शंकुतला घाट एवं मुक्तेश्वर गंगा घाट, चानन घाट, कबूतरखोपी घाट को सुरक्षित घोषित किया गया। जबकि पुरानी साहिबगंज स्थित ओझा टोली घाट को अधिक जलस्तर और मिट्टी कटाव के कारण असुरक्षित घोषित किया गया है।
यहाँ छठ पूजा का आयोजन न करने की सलाह दी गई है। उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने, घाटों पर बैरिकेटिंग और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने और पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सभी मानकों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता गौतम भगत, सदर अंचल अधिकारी -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बासुकीनाथ टुडू, एवं नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह थे।

0 Response to "छठ घाटों का निरीक्षण, बिजली घाट, शकुंतला घाट और मुक्तेश्वर घाट को घोषित किया सुरक्षित"
Post a Comment