सुभाष चौक का फाउंटेन फिर से हुआ चालू, नगर परिषद की पहल से चमका साहिबगंज
जिरवाबाड़ी थाना के निकट सुभाष चौक का फाउंटेन चालू, नागरिकों ने किया साहिबगंज नगर परिषद का आभार व्यक्त
साहिबगंज : साहिबगंज नगर परिषद ने जिरवाबाड़ी थाना के समीप सुभाष चौक के निकट रंग-बिरंगे फाउंटेन की मरम्मत कराकर उसे फिर से चालू कर दिया है। यह कदम शहर की सुंदरता और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि नगर परिषद शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। फाउंटेन की मरम्मत कराने से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि यह लोगों के लिए रोमांचकारी साबित होगा।
शुभम कुमार, सूरज कुमार गुप्ता, बबलू मंडल, पवन कुमार मंडल व अन्य नागरिकों ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना की है और शहर के इस भाग को सुंदर बनाने के लिए परिषद का आभार व्यक्त किया है। वहीं, वेटरन्स इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे ने कहा कि फाउंटेन के चालू होने से लोग इसे दूर-दूर से देखने आएंगे, जिससे स्थानीय दुकानदारों को फायदा होगा।
साथ ही शहर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए घूमने का एक नया स्थान उपलब्ध होगा। नगर परिषद प्रशासक ने आगे बताया कि साहिबगंज शहर के विकास और सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। नगर परिषद नागरिकों से सुझाव और प्रतिक्रिया प्राप्त कर शहर को और भी सुंदर बनाने के लिए काम करेगी।

0 Response to "सुभाष चौक का फाउंटेन फिर से हुआ चालू, नगर परिषद की पहल से चमका साहिबगंज"
Post a Comment