सुशांत सिंह राजपूत की बहन भी चुनावी मैदान में, कल करेंगी नामांकन दाखिल
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक नाम खास चर्चा में है — दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन दिव्या गौतम। बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज़ होने के बीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने दिव्या गौतम को दीघा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
सूत्रों के अनुसार, दिव्या गौतम बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
बिहार में चुनावी माहौल के साथ सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में जुटे हैं और प्रत्याशी भी अब प्रचार-प्रसार में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
दिव्या गौतम का मैदान में उतरना न केवल राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों के बीच भी उत्सुकता का विषय बन गया है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सुशांत सिंह राजपूत की बहन भी चुनावी मैदान में, कल करेंगी नामांकन दाखिल"
Post a Comment