उधवा प्रखंड में फल-फूल रहा नशे का कारोबार, नौजवानों के रगों में ज़हर घोल रहे ड्रग्स माफिया
साहिबगंज: जिले का उधवा प्रखंड नशीले पदार्थों के कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राधानगर थाना पुलिस ने नाशघाट ब्रिज के पास से एमडीएमए (MDMA) की खरीद-बिक्री में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरफराज अहमद (27 वर्ष), निवासी अकुनबन्ना, थाना राधानगर के रूप में की गई है।
राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के पास से 13.57 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद हुआ। राधानगर थाना में कांड संख्या 443/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में उधवा प्रखंड विकास पदाधिकारी जयंत तिवारी, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, पुलिस अवर निरीक्षक जुमराती अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पासवान, सैफुद्दीन खान, हवलदार प्रहलाद मेहरा, श्रीलाल हांसदा, विनोद टुडू सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। एसडीपीओ ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
💉 युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहे ड्रग्स माफिया
हर बार जब्त किए गए नशीले पदार्थों के साथ जो लोग पकड़े जाते हैं, वे अक्सर छोटे सप्लायर या उपभोक्ता होते हैं। पुलिस उनसे यह पूछताछ नहीं करती कि नशा कहां से आता है और किसके इशारे पर यह नेटवर्क चल रहा है।
इलाके में युवाओं के रगों में ज़हर घोलने का यह कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। अब जनता को उम्मीद है कि प्रशासन इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई करेगा और उधवा प्रखंड को इस काले कारोबार से मुक्त कराएगा।

0 Response to "उधवा प्रखंड में फल-फूल रहा नशे का कारोबार, नौजवानों के रगों में ज़हर घोल रहे ड्रग्स माफिया"
Post a Comment