तालझारी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 बोटा सेमल लकड़ी समेत भुटभुटिया वाहन जब्त


तालझारी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 बोटा सेमल लकड़ी समेत भुटभुटिया वाहन जब्त

साहिबगंज: वन विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह तालझारी क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने पारसपानी गाँव के पास सेमल लकड़ी से लदी एक भुटभुटिया वाहन को जब्त किया और मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे की गई।

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पारसपानी क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी की ढुलाई की जा रही है। सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए घेराबंदी की और वाहन को रोक लिया।

जांच के दौरान वाहन से 5 बोटा सेमल की लकड़ी बरामद की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

वन विभाग ने बताया कि इस मामले में वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में अवैध लकड़ी व्यापार पर रोक लगाने के लिए सघन गश्ती और निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।

मौके पर वनरक्षी पप्पू कुमार, अखलेश मरांडी, राजेश टुडु, वनकर्मी रूपेश कुमार, श्याम कुमार और मनी कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "तालझारी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 बोटा सेमल लकड़ी समेत भुटभुटिया वाहन जब्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel