रेल विकास में फिर अव्वल होगा साहिबगंज, डीआरएम के निरीक्षण के बाद बढ़ीं उम्मीदें
साहिबगंज: रेल विकास के क्षेत्र में साहिबगंज एक बार फिर तेजी से प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता की पहल पर पुराने लोको यार्ड के पुनरुद्धार की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी हैं। हाल ही में किए गए निरीक्षण के बाद यार्ड विस्तारीकरण, नई लाइन बिछाने, और ट्रेन मेंटेनेंस कार्य शुरू करने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने तकनीकी अधिकारियों के साथ यार्ड की विस्तृत समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि विस्तार की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। उन्होंने पुराने और अनुपयोगी क्वार्टरों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया। सहायक अभियंता और आईओडब्ल्यू विभाग के एसएसई को निर्देश दिया गया है कि वे यार्ड क्षेत्र के भीतर मौजूद सभी क्वार्टरों की सूची बनाएं और उनकी वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करें।
जानकारी के अनुसार, लगभग एक दर्जन जर्जर क्वार्टरों को हटाया जा सकता है, जिससे बड़ी मात्रा में भूमि उपलब्ध होगी। इस भूमि पर नई रेल लाइन बिछाने और 24 बोगियों की मेंटेनेंस सुविधा विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
वर्तमान में साहिबगंज में लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन तकनीकी क्षमता की कमी के कारण सीमित है। इसी वजह से अब तक रेल मंत्रालय द्वारा क्षेत्र को अपेक्षित प्राथमिकता नहीं मिल पाई थी। हालांकि अब स्थिति बदल रही है — स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत आधुनिकीकरण, यात्री सुविधाओं के विस्तार और सौंदर्यीकरण कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।
साथ ही, गति शक्ति योजना के तहत एक रेल ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है, जिससे यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
0 Response to "रेल विकास में फिर अव्वल होगा साहिबगंज, डीआरएम के निरीक्षण के बाद बढ़ीं उम्मीदें"
Post a Comment