जिला प्रशासन और नगर परिषद ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
साहिबगंज : "स्वच्छता ही सेवा 2025" के तहत 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी चौक स्थित उनके प्रतिमा पर जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
तत्पश्चात् स्वच्छता का प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु पटेल चौक, रेलवे स्टेशन, कुलीपाड़ा, घाट रोड के रास्ते पैदल मार्च करते हुए नमामि गंगे घाट पहुंचकर पतित पावनी मां गंगा के किनारे भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं 17 सितंबर से आयोजित की जाने वाली स्वच्छता ही सेवा 2025 के समापन की घोषणा की गई।
पैदल मार्च रैली में अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद, अंचल पदाधिकारी, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मैनेजर बिरेश कुमार, नगर मिशन मैनेजर प्रदीप चंद्र बोबौंगा, नगर थाना के उप निरीक्षक मुरली मनोहर सिंह, नगर परिषद के सभी कर्मी, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक समेत सैंकड़ों नागरिक एवं मीडिया के बंधु उपस्थित थे।
0 Response to "जिला प्रशासन और नगर परिषद ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण"
Post a Comment