जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील के साथ उतारी गई मां गंगा की आरती


जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील के साथ उतारी गई मां गंगा की आरती, पवित्र गंगा की स्वच्छता का लिया गया संकल्प

जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील के साथ उतारी गई मां गंगा की आरती, पवित्र गंगा की स्वच्छता का लिया गया संकल्प

साहिबगंज : मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर हर-हर गंगे की गूंज के बीच मंगलवार की शुभ संध्या पर मां गंगा की आरती उतारी गई। जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील कर जिला गंगा समिति के सदस्यों ने मां गंगा की आरती उतारी।

इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई पूजा सामग्री और अन्य अवशिष्ट पदार्थों के अवशेषों को गंगा में प्रवाहित नहीं करने की अपील की गई। दीपावली, काली पूजा एवं महापर्व छठ पूजा पर गंगा को स्वच्छ रखने के लिए श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया गया। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती उतारकर गंगाजल की स्वच्छता का संकल्प लिया। 

डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमारे सभी धार्मिक ग्रंथो एवं शास्त्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। वेदों और पुराणों में वर्णन मिलता है कि मनुष्य को अपने किसी भी कृत्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

दीपावली पर्व पर हम दीप उत्सव के स्वरुप मिट्टी के दीपक जलाएं और दीप कारीगरों के घरों में संवृद्धि की रौशनी फैलाएं। प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी अपनाकर राष्ट्र के आर्थिक विकास में सहयोग करें। मौके पर पुरोहित आदर्श ओझा व नीलेश ओझा, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, प्रभुनाथ यादव, रोहित, पवन कुमार, सुनील कुमार समेत दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष इस भक्तिमय गंगा आरती में शामिल हुए।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील के साथ उतारी गई मां गंगा की आरती"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel