‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर कार्यशाला का आयोजन


'मिसाइल मैन' डॉक्टर एपीजी कलाम की जयंती पर कार्यशाला का आयोजन, राजमहल मॉडल कॉलेज में "एक पेड़ पर्व के नाम अभियान" आज

'मिसाइल मैन' डॉक्टर एपीजी कलाम की जयंती पर कार्यशाला का आयोजन, राजमहल मॉडल कॉलेज में "एक पेड़ पर्व के नाम अभियान" आज

साहिबगंज : आज 15 अक्टूबर 2025 को विश्व छात्र दिवस एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर मॉडल कॉलेज राजमहल में प्राचार्य रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यशाला कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी। प्राचार्य रणजीत सिंह ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य विषय “छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक व सर्वांगीण विकास, उनका स्वास्थ्य एवं  मानसिक तनाव में कमी” एवं वृक्षारोपण "एक पेड़ पर्व के नाम अभियान" है।

इस अवसर पर संसाधन व्यक्तियों के रूप में (पूर्व विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान, साहिबगंज कॉलेज एवं पूर्व अध्यक्ष, JAC रांची) प्रोफेसर अरविंद प्रसाद सिंह, (मनोविज्ञान विभाग अध्यक्षा सह पूर्व प्राचार्य, साहिबगंज कॉलेज) डॉक्टर मृदुला सिन्हा, (इतिहासकार एवं काउंसलर, इग्नू अध्ययन केंद्र, साहिबगंज) प्रोफेसर कमल महावार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्राचार्य रणजीत सिंह ने सभी NSS स्वयंसेवियों एवं विद्यार्थियों से उपस्थित होने की अपील की है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर कार्यशाला का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel