साहिबगंज गंगा ने फिर लिया रौद्र रूप, तेज बहाव से सहमे गंगा किनारे के लोग


साहिबगंज गंगा ने फिर लिया रौद्र रूप, तेज बहाव से सहमे गंगा किनारे के लोग

साहिबगंज : जिले में गंगा नदी ने एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है। पिछले एक सप्ताह में जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी और तेज बहाव के कारण गंगा किनारे बसे गांवों के लोग भयभीत हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नदी के तेज बहाव से तट की मिट्टी कटकर बह रही है, जिससे घरों की नींव तक खतरे में आ गई है।

लोगों के अनुसार, नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि पत्थर से बने अस्थायी बांध ने बड़े नुकसान को रोका, लेकिन कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि घरों से मात्र 100 मीटर की दूरी पर गंगा का तेज बहाव पहुंच गया है।

पुरानी साहिबगंज घाट और ओझा टोली घाट के स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्टूबर महीने में गंगा का जलस्तर इस तरह बढ़ना और इतना तेज बहाव पहले कभी नहीं देखा गया। लोग अब बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों की मांग:
गांववासियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि तत्काल बोल्डर या ब्रैकेटिंग लगाकर तटबंध को मजबूत किया जाए, ताकि किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि गंगा किनारे सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति नदी में प्रवेश न करे।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग:
पुरानी साहिबगंज के निवासी रामावतार चौधरी ने बताया,

“लगातार 15 दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। घरों से 100 मीटर की दूरी पर तेज धार बह रही है। हमें बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।”

वहीं, चतुरी चौधरी ने कहा,

“गंगा के कटाव से करीब 80 फीट गहराई तक मिट्टी बह गई है। अगर बोल्डर नहीं होता तो कई घर अब तक नदी में समा गए होते। प्रशासन से मांग है कि तत्काल वैकल्पिक सुरक्षा उपाय किए जाएं।”


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज गंगा ने फिर लिया रौद्र रूप, तेज बहाव से सहमे गंगा किनारे के लोग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel