धूमधाम से संपन्न हुआ मां लक्खी की प्रतिमा का विसर्जन, महिलाओं ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना


धूमधाम से संपन्न हुआ मां लक्खी की प्रतिमा का विसर्जन, महिलाओं ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

साहिबगंज : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को मां लक्खी की प्रतिमाओं का गंगा नदी में श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। राजमहल में संध्या के समय गाजे-बाजे और अबीर-गुलाल के बीच श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ मां लक्खी की प्रतिमा को भैंसमारी, हल्दीटोला, मठतल्ला समेत आसपास के गांवों का भ्रमण कराया।

विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालु “जय मां लक्खी” के जयकारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहे। गंगा घाट पहुंचकर मां की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया।

महिलाओं ने इस अवसर पर मां लक्खी की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। विभिन्न मंदिरों में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "धूमधाम से संपन्न हुआ मां लक्खी की प्रतिमा का विसर्जन, महिलाओं ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel