पुलिस द्वारा जब्त ट्रक से चोरी मामले में चार गिरफ्तार, दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना से महज दो किलोमीटर दूर प्रशासन द्वारा जब्त किए गए वाहन से बैटरी, एक्सल, वाटर रेडिएटर सहित अन्य सामान की चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बीते दिनों अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि तकरीबन दो माह पूर्व जब्त किए गए ट्रक से बैटरी, दो एक्सल, एक वाटर रेडिएटर, सप्टा, स्पीडोमीटर एवं अन्य छोटे-छोटे कई सामान की चोरी हुई थी।
इस संबंध में कांड संख्या 65/25 अंकित करते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद मोहम्मद शाहनवाज अंसारी, नाजिम अंसारी, आदिल अंसारी एवं भोला प्रसाद को गिरफ्तार किया। भोला प्रसाद ने ट्रक की बैटरी खरीदने की बात स्वीकार किया है।
पूछताछ के दौरान एक बैटरी एवं दो एक्सल को पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान दो अन्य युवकों के भी संलिप्त होने की बात सामने आई है। पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस इस मामले में कोई जानकारी है, तो वह पुलिस को सूचित कर सकता है। छापेमारी दल में मिर्ज़ाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव, एसआई विक्रम कुमार बावरी, एसआई प्रवीण कुमार प्रभाकर, एएसआई वीरेंद्र सोरेन, एएसआई कृष्णा सिंह, एसएआई शिवलाल मरांडी व अन्य शामिल थे।
0 Response to "पुलिस द्वारा जब्त ट्रक से चोरी मामले में चार गिरफ्तार, दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी"
Post a Comment