मालदा से कियुल वाया साहिबगंज, ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार-तैयारी शुरू
साहिबगंज : वाया साहिबगंज, मालदा से किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। मालदा डिविजन के इस रेलखंड पर ट्रेनें अब 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी, जिससे लंबी दूरी का सफर करने वालों को समय की बचत होगी।
जानकारी के अनुसार, साहिबगंज - किऊल रेलखंड के बीच जहां सबवे निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं, वर्तमान में जर्जर रेल पटरी और जर्जर स्लीपर बदलने का कार्य शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या 3 से किया गया है।
रेल प्रशासन के अनुसार, साहिबगंज होकर चलने वाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकता है। एक ओर जहां ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। वहीं ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्रा अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होगी।
मालदा से किऊल रेलखंड पर थिक वेब स्विच लगाने का काम तेजी से चल रहा है, जिससे ट्रेनों की गति और सुरक्षा बढ़ेगी। बीते दिनों इस्टर्न रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने टीम के साथ भागलपुर से किऊल रेलखंड की पटरी की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
मार्च 2026 तक ट्रेनों की गति 130 किलीमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। इस बदलाव से यात्रियों को सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा। साथ ही, इससे ट्रेनों की सुरक्षा भी बढ़ेगी।

0 Response to "मालदा से कियुल वाया साहिबगंज, ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार-तैयारी शुरू"
Post a Comment