मॉडल कॉलेज राजमहल में गरीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन


मॉडल कॉलेज राजमहल में गरीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन

साहिबगंज : गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मॉडल कॉलेज राजमहल, साहिबगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के पूर्व वीर शहीद सिद्ध - कान्हु मुर्मू के तस्वीर पर माल्यार्पण व राष्टीय गान से शुभारंभ किया गया।

रैली का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों में गरीबी के उन्मूलन हेतु शिक्षा, स्वरोजगार और स्वदेशी  सरकारी योजनाओं का लाभ अपनाने जैसे उपायों के प्रति जनजागरण फैलाना था। रैली का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

रैली में सैकड़ों NSS स्वयंसेवी और छात्र-छात्राएँ फ्लश कार्ड, नारे लगाते हुए खैरबन्नी गांव की ओर रवाना हुए। गांव पहुँचकर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें गरीबी उन्मूलन के विभिन्न उपायों जैसे — शिक्षा का प्रसार, स्वरोजगार के अवसरों की खोज, स्थानीय संसाधनों का उपयोग, सरकारी  सहायता योजनाओं का लाभ व स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन के महत्व के बारे में बताया।

प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि “गरीबी तभी दूर हो सकती है जब समाज का हर व्यक्ति शिक्षित, आत्मनिर्भर और जागरूक बने।” उन्होंने ग्रामीण युवाओं से आत्मनिर्भर बनने, छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का समापन गांव में एक सामूहिक चर्चा के साथ हुआ, जिसमें छात्रों और ग्रामीणों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे शिक्षा, कौशल और स्वदेशी उत्पादों के माध्यम से गरीबी मिटाने के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "मॉडल कॉलेज राजमहल में गरीबी उन्मूलन दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel