बीयर बार और मयखाना बनी साहिबगंज की सड़कें, खुलेआम छलकाए जा रहे जाम


बीयर बार और मयखाना बनी साहिबगंज की सड़कें, खुलेआम छलकाए जा रहे जाम

साहिबगंज : जिला मुख्यालय में अब किसी बीयर बार या मयखाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां की सड़कें ही मयखाना बन चुकी हैं। शहर के बांझी रोड स्थित सरकारी शराब दुकानों के सामने रोजाना खुलेआम जाम छलकाए जा रहे हैं।

शराब प्रेमी ठेके से शराब खरीदते हैं और दुकान के सामने या सड़क किनारे बैठकर आराम से पैग बनाते हैं। न किसी अधिकारी का डर, न किसी कानून की परवाह, यहां शराबियों को मानो खुली छूट मिल गई हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के सामने रोज शाम से देर रात तक शराबियों की महफिल जमती है।

राहगीरों को गालियां, अभद्र व्यवहार और गाड़ियों के सामने झूमते शराबियों के दर्शन अब आम बात हो गई है। जहां-जहां सरकारी शराब की दुकानें हैं, वहां - वहां पूरा इलाका ही मयखाने में तब्दील हो गया है। खुले में शराब पीना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है,

बल्कि सड़क सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा के लिए भी खतरा है। बच्चों और महिलाओं के सामने इस तरह की हरकतें शहर की छवि को भी धूमिल कर रही हैं। मामले में आबकारी विभाग, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बीयर बार और मयखाना बनी साहिबगंज की सड़कें, खुलेआम छलकाए जा रहे जाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel