धूम-धाम से मनाई जा रही है मां जगद्धात्री की पूजा, साहिबगंज, राजमहल व तीनपहाड़ में मां। जगद्धात्री की धूम


धूम-धाम से मनाई जा रही है मां जगद्धात्री की पूजा, साहिबगंज, राजमहल व तीनपहाड़ में मां। जगद्धात्री की धूम

साहिबगंज : शहर के बंगाली टोला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय जगद्धात्री पूजा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। बुधवार एवं गुरुवार को मां जगद्धात्री की पूजा पारंपरिक ढंग से की गई और संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

सुबह देवी स्नान के साथ महासप्तमी व महाअष्टमी की पूजा आरंभ हुई। पूजा समिति की डोला राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को नवमी पूजा आयोजित होगी। वहीं, शाम में भक्तों के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

भोग में खिचड़ी, मिक्स वेज, खीर, टमाटर चटनी, बैंगन भाजा का वितरण हजारों लोगों के बीच होगा। पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य जुटे हैं। इधर, राजमहल में भी गुरुवार को जगद्धात्री पूजा का शुभारंभ हुआ। शाम को भोग वितरण होगा और संध्या आरती और धुनुची नृत्य का आयोजन रहेगा।

तीनपहाड़ प्रखंड के बांग्ला मंडप में भी विधि-विधान के साथ जगद्धात्री पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा कमिटी के विनय गांगुली ने बताया कि आज प्रातः मां जगद्धात्री की पूजा प्रारंभ हुई। शाम में भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा और 31 अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन होगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "धूम-धाम से मनाई जा रही है मां जगद्धात्री की पूजा, साहिबगंज, राजमहल व तीनपहाड़ में मां। जगद्धात्री की धूम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel