राजमहल में विधायक प्रतिनिधि ने किया कई सड़कों का शिलान्यास


राजमहल में विधायक प्रतिनिधि ने किया कई सड़कों का शिलान्यास

साहिबगंज : राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मंगलवार को कई योजनाओं का शिलान्यास राजमहल विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ उर्फ गुड्डू एवं नगर पंचायत प्रशासक दानिश हुसैन ने संयुक्त रूप से किया।   

मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि नगर क्षेत्र में जनहित के लिए आवश्यक योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए राजमहल विधायक लगातार प्रयासरत हैं। नगर क्षेत्र में नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।

इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में एनएच 80 अकबर शेख के घर से नाबिर शेख के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड संख्या दो एनएच- 80 सड़क से राजीव अली के घर तक पेवर्स ब्लॉक कार्य, वार्ड संख्या 5 में कब्रिस्तान से पीसीसी रोड तक पेपर ब्लॉक कार्य,

वार्ड संख्या 6 में कैलाश मंडल के घर से पंचू मंडल के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड संख्या 11 में विनय हजारी के घर से विनोद हजारी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण, वार्ड संख्या 14 में मौला शेख के घर से गणी शेख के घर तक पेवर्स ब्लॉक लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया।    

सभी संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है और समय पर योजना पूर्ण करने की बात कही गई है। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नगर अध्यक्ष मुहम्मद आज़ाद, नगर सचिव सुमित चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, केशव सिंह, रेखा देवी, किशन बर्मन, अयुब शेख, अब्दुल कादिर सहित अन्य मौजूद थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में विधायक प्रतिनिधि ने किया कई सड़कों का शिलान्यास"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel