राजमहल थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
राजमहल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, वरीय अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
साहिबगंज : आगामी त्यौहारों- काली पूजा, दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर आज राजमहल थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि पर्व-त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि पूजा समितियों को विसर्जन जुलूस तय रूट के अनुसार ही निकालना होगा। उन्होंने समिति के सदस्यों को महत्वपूर्ण दिशा - निर्देश दिए।
पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट न करें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचित करें। उन्होंने समिति के सदस्यों से पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था,
प्रवेश और निकास की समुचित व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। वहीं, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने कहा कि पर्व-त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मुहम्म्द यूसुफ, अवर निरीक्षक पवन यादव, अवर निरीक्षक महादेव उरांव, पुलिस अधिकारी और पूजा समिति के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "राजमहल थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश"
Post a Comment