एनएच-33 पर दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर चालक की मौके पर मौत


एनएच-33 पर दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर चालक की मौके पर मौत

रांची: टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-33) पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तमाड़ स्थित दिऊड़ी मंदिर के पास जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक ने सड़क के बीच खड़े एक टैंकर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया।

गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल तमाड़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी तपन दास के रूप में की गई है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "एनएच-33 पर दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर चालक की मौके पर मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel