गंगा का तांडव, विद्यालय का आधा हिस्सा नदी में समाया
साहिबगंज : बीते दिनों गंगा कटाव के कारण एक सरकारी स्कूल के दो क्लासरूम बह गए, गनीमत रही कि इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह घटना उधवा प्रखंड अंतर्गत दक्षिण पलाशगाछी के गोलढाब चूआर में यूपीएस तैमूर टोला में हुई, जहाँ कटाव के कारण भवन का लगभग आधा हिस्सा नदी में समा गया।
अधिकारियों ने मामले की सूचना विभाग को दे दी है। जानकारी के अनुसार, साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड में स्थित यूपीएस तैमूर टोला स्कूल के दो क्लासरूम गंगा नदी के कटाव से बह गए। सौभाग्य से घटना के समय स्कूल बंद था, इसीलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन महीने से जिले के तीन प्रखंडों, साहिबगंज, राजमहल और उधवा के निवासी गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और लगातार हो रहे कटाव के कारण परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन ने स्कूल के शेष हिस्से को खाली करा लिया है और छात्रों को वैकल्पिक स्थान पर पढ़ाने की व्यवस्था कर रहा है। विद्यालय में कुल 186 विद्यार्थी नामांकित हैं।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "गंगा का तांडव, विद्यालय का आधा हिस्सा नदी में समाया"
Post a Comment