शांति समिति की बैठक, विधि-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश
डीसी ने की शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता, विधि-व्यवस्था व जनसुरक्षा को लेकर दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, शांति समिति के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उपायुक्त ने थाना स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठकों की विस्तृत जानकारी ली और जहां-जहां बैठकें अभी तक नहीं हुई हैं, वहां शीघ्र बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी पर्व-त्यौहार जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी विभागों को सजग रहते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बैठक में स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय कर दिया गया है, जो निरंतर निगरानी रखेगा। उन्होंने सभी पूजा-पंडालों और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने की भी बात कही। सभी पूजा समितियों को वॉलिंटियर, प्रकाश, रास्ता एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जुलूस मार्गों की सफाई व यातायात नियंत्रण पर भी विशेष बल दिया गया। स्वास्थ्य एवं आपात तैयारी, त्वरित चिकित्सकीय सहायता हेतु एंबुलेंस, बर्न वार्ड और चिकित्सा टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अग्निशमन दल भी 24×7 तत्पर रहेगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी ऐसी सूचना मिलती है, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। बैठक में प्रमुख रूप से वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

0 Response to "शांति समिति की बैठक, विधि-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश"
Post a Comment