घर-घर से नहीं हो रहा कचरे का उठाव, खुली जगह हो रही कचरे की डंपिंग


घर-घर से नहीं हो रहा कचरे का उठाव, खुली जगह हो रही कचरे की डंपिंग

साहिबगंज : नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के प्रति उदासीनता से लोग परेशान हैं। शहर के गली-मोहल्ले में घर-घर कचरे उठाव का मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरे का उठाव नहीं होने से लोग सड़क किनारे कचरे का डंपिंग प्वाइंट बना लिया है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है।

सड़क किनारे डंपिंग प्वाइंट से कचरे का उठाव के लिए नगर परिषद की गाड़ी नहीं पहुंच रही है, जिसकी वजह से देर तक कूड़ा का ढ़ेर जमा हो जाता है। कचरे के ढ़ेर लगे रहने से वायु प्रदूषण के कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर परिषद के वार्ड संख्या- 27, 26 और 25 में कचरे का अंबार हमेशा लगा रहता है। गांव वालों ने बताया कि कचरे के उठाव के लिए बार-बार नगर परिषद जाकर शिकायत दर्ज कराना पड़ता है।

स्थानीय राकेश कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी भी सफाई का कचरा खुली जगहों पर डंपिंग कर रहे हैं, लेकिन उठाव नहीं होता है, जिससे मोहल्ले में वातावरण प्रदूषित हो गया है। मनेश्वर मंडल ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन से कई बार डो-टू-डोर कचरे का उठाव कराने की मांग की गई, लेकिन नतीजा शून्य निकला।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "घर-घर से नहीं हो रहा कचरे का उठाव, खुली जगह हो रही कचरे की डंपिंग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel