साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन को पूरे हुए एक वर्ष, यात्रियों ने जताई खुशी


साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन को पूरे हुए एक वर्ष, यात्रियों ने जताई खुशी

साहिबगंज : साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ने आज (10 अक्टूबर) अपने परिचालन का एक वर्ष पूरा कर लिया है। ठीक एक साल पहले इसी दिन रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिससे साहिबगंज जिलेवासियों की एक लंबे समय से लंबित मांग पूरी हुई थी। इस ट्रेन की शुरुआत से साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को हावड़ा जैसे प्रमुख शहर तक यात्रा करने में अत्यधिक सुविधा मिली है।

इस ट्रेन को शुरू करवाने में राजमहल विधायक अनंत ओझा और गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ट्रेन का नियमित परिचालन हावड़ा से 11 अक्टूबर 2024 और साहिबगंज से 12 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ था।

वर्तमान समय में यह ट्रेन साहिबगंज से सुबह 5:20 बजे रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे हावड़ा पहुंचती है, जबकि हावड़ा से दोपहर 1:45 बजे प्रस्थान कर रात 8:35 बजे साहिबगंज लौटती है। फिलहाल इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान की व्यवस्था उपलब्ध है।

हालांकि, यात्रियों ने अब इस ट्रेन में आधुनिक एलएचबी कोच, एसी चेयर कार और नॉन-एसी चेयर कार जैसी सुविधाएं जोड़े जाने की मांग की है। वेटरन्स इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे ने इस संबंध में मालदा रेलमंडल के अधिकारियों से पत्राचार करते हुए कहा कि बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे बोर्ड को इन सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराना चाहिए।

इस ट्रेन के शुरू होने से साहिबगंज जिले के विकास और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आई है। छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और यात्रियों को हावड़ा तक निर्बाध यात्रा की सुविधा मिली है। रेलवे के इस निर्णय ने साहिबगंज को पूर्वी भारत के प्रमुख रेल नेटवर्क से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन को पूरे हुए एक वर्ष, यात्रियों ने जताई खुशी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel