NSS स्वयंसेवकों ने राजमहल कॉलेज में चलाया वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान


स्वच्छता-सेवा और संस्कार राष्ट्र कार्य: डॉ. रणजीत कुमार सिंह, राजमहल कॉलेज में NSS स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान आयोजित

स्वच्छता-सेवा और संस्कार राष्ट्र कार्य: डॉ. रणजीत कुमार सिंह, राजमहल कॉलेज में NSS स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान आयोजित

साहिबगंज : राजमहल मॉडल कॉलेज में नव निर्मित मल्टीपरपज भवन सह परीक्षा भवन के परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के दो इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा एक वृहद् वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रमजान अली (वाणिज्य विभाग) एवं डॉ. अमित कुमार (हिंदी विभाग) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा परिसर की सफाई के साथ-साथ परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे, जैसे अशोक, गुलमोहर, नीम, अमलतास, कनेर, शनि आदि के पौधे रोपित किए गए।


        प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि –

“वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की नींव है। राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में समाजसेवा, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।”

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमजान अली ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण एक स्वस्थ समाज की पहचान है। वहीं, डॉ. अमित कुमार ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने और “स्वच्छ भारत–हरित भारत” के लक्ष्य को साकार करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी, शिक्षकगण, एवं कॉलेज कर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कॉलेज का वातावरण न केवल स्वच्छ और हरित बनेगा, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "NSS स्वयंसेवकों ने राजमहल कॉलेज में चलाया वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel