जहां-तहां बालू डंपिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई, साहिबगंज डीसी ने दिए आदेश


जहां-तहां बालू डंपिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई, साहिबगंज डीसी ने दिए आदेश

साहिबगंज : सोमवार को उपायुक्त हेमंत सती ने जिला टास्क फोर्स (खनन) की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को खनन पट्टा मापी प्रतिवेदन और अर्थव्यवस्था की रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। उन्होंने अवैध खनन को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की भी बात कही।

साहिबगंज एवं राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि शहर से बालू डंपिंग यार्ड को जल्द हटाया जाए और मालिकों के ऊपर एफआइआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा में शहर के अनावश्यक सड़क के गड्ढे भरने तथा साइनेज बोर्ड लगाने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में सेविका, सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर जानकारी ली। उन्होंने 15 नवम्बर से पूर्व रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया। भूमि संरक्षण विभाग के समीक्षा के क्रम में निर्मित तालाब, चेक डैम को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।    

बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आइंद, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी समेत बीडीओ व सीओ मौजूद थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "जहां-तहां बालू डंपिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई, साहिबगंज डीसी ने दिए आदेश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel