अवैध आधार कार्ड बनाने वाले 10 ठिकानों पर छापा
पाकुड़ : जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाए जाने की शिकायत पर सिविल एसडीपीओ साइमन मरांडी, BDO समीर अल्फ्रेड मुर्मू और UIDAI के DPO रितेश श्रीवास्तव ने मिलकर 10 ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी उन स्थानों पर की गई जो अंजना, पृथ्वीनगर, ईलामी, भवानीपुर, फरसा, देवताला, उदय नारायणपुर और इस्लामपुर ब्रिज के पास स्थित थे। अधिकांश दुकानदारों ने छापेमारी की सूचना पाते ही दुकानें बंद कर फरार हो गए। जिन ठिकानों पर दुकानें खुली मिलीं, वहां आधार कार्ड बनाने और सुधार करने की जानकारी ली गई।
सिविल एसडीपीओ ने बताया कि अवैध आधार कार्ड बनाने की शिकायत ईशाकपुर गांव के तनवीर आलम ने उपायुक्त से की थी। उपायुक्त ने विभाग को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। ग्रामीणों ने छापेमारी दल को बताया कि ऐसे अवैध कार्य को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीपीओ ने कहा कि अवैध आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच प्रक्रिया जारी है।

0 Response to "अवैध आधार कार्ड बनाने वाले 10 ठिकानों पर छापा"
Post a Comment