साहिबगंज के सभी गांवों में होगी बिजली आपूर्ति, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश


साहिबगंज के सभी गांवों में होगी विद्युत आपूर्ति, डीसी ने प्रमंडल विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी को दिए आदेश

साहिबगंज के सभी गांवों में होगी विद्युत आपूर्ति, डीसी ने प्रमंडल विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी को दिए आदेश

साहिबगंज : उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में झारखंड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत संचालित विभिन्न विद्युत योजनाओं की समीक्षा बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना एवं पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।  

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में गति लाने तथा सभी लंबित गांवों में शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए, ताकि ग्रामीणों को बिजली का लाभ समय पर मिल सके।   

वहीं, पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संवेदक एजेंसी की धीमी कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एजेंसी अपनी कार्यरत टीमों की संख्या बढ़ाए और लक्ष्य अवधि के भीतर कार्य पूर्ण करे।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी एवं पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में प्रमंडल कार्यपालक विद्युत विभाग पदाधिकारी शंभूनाथ चौधरी सहित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज के सभी गांवों में होगी बिजली आपूर्ति, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel