तालझारी के पहाड़िया समुदाय ने अंत्योदय कार्ड न मिलने पर डीसी से की शिकायत


तालझारी के पहाड़िया समुदाय ने अंत्योदय कार्ड न मिलने पर डीसी से की शिकायत

साहिबगंज : जिले के तालझारी प्रखंड के दरवास बेड़ो, बोंगा पहाड़, पकड़िया पहाड़ व भोतरी पहाड़ गांव के दर्जनों पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों ने गोला पहाड़िन के नेतृत्व में उपायुक्त हेमन्त सती से मुलाकात कर अंत्योदय कार्ड न मिलने की शिकायत की है।     

ग्रामीणों ने बताया कि बीते 10 महीनों से खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के तहत कार्ड वितरण हो रहा है, लेकिन इन सभी गांव वालों को कार्ड नहीं मिला है। उपयुक्त ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान की बात कही है। संभव है दो तीन दिनों में वे इन गांवों का दौरा भी करेंगे।    

इस दौरान हीरालाल पहाड़िया, रजनी पहाड़िन, रूथ पहाड़िन, गोला पहाड़िन, मरियम पहाड़िन, फुलू पहाड़िन, लखी पहाड़िन, सुनीता पहाड़िन, पिंकी पहाड़िन, अनिता पहाड़िन और फुलमुनी पहाड़िन मौजूद थीं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क


0 Response to "तालझारी के पहाड़िया समुदाय ने अंत्योदय कार्ड न मिलने पर डीसी से की शिकायत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel