आदिवासी हुंकार महारैली कल, कुर्मी को ST सूची में शामिल करने का विरोध
साहिबगंज : आदिवासी अधिकार रक्षा मंच द्वारा कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में 27 नवंबर को साहिबगंज में आदिवासी हुंकार महाआरैली निकाली जाएगी। यह महाआरैली सुबह 10 बजे रेलवे इंस्टीट्यूट से शुरू होकर एलसी रोड, पटेल चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक से सुभाष चौक होते हुए डीसी कार्यालय में समाप्त होगी। वहां डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस आयोजन के लिए साहिबगंज कॉलेज स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में एक बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता छात्रावास के अध्यक्ष श्रीलाल मुर्मू ने की। बैठक में कई छात्र शामिल हुए थे। इस महरैली में विनोद मुर्मू, लक्ष्मण टुडू, अजय टुडू, चंदन मुर्मू, अमपा टुडू, जोसेफ हेंब्रम सहित सैकड़ों लोग महारैली में शामिल होंगे। महारैली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "आदिवासी हुंकार महारैली कल, कुर्मी को ST सूची में शामिल करने का विरोध"
Post a Comment