राजमहल में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार, लोगों में उत्साह
साहिबगंज : राजमहल प्रखंड के पूर्वी जामनगर पंचायत में आयोजित “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी यूसुफ, विधायक प्रतिनिधि मारूफ गुड्डू,
जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारिक शेख, एवं मुखिया लुटफुल हक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे।कार्यक्रम में सभी विभागों की स्टॉलें लगी थीं, जहाँ विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निवारण किया गया।
साथ ही पात्र लाभुकों से आवेदन भी लिए गए। बता दें कि ग्रामीणों में शिविर को लेकर भारी उत्साह देखा गया और सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "राजमहल में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार, लोगों में उत्साह"
Post a Comment