आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम की बीडीओ ने की समीक्षा
साहिबगंज: बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में ‘आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम की बुधवार को समीक्षा बैठक हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने बताया कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी 25 पंचायतों में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
शिविरों में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री पशुधन, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि, हरा राशन कार्ड, रोजगार सृजन, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से संबंधित काम होंगे।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों और कर्मियों से इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने की अपील की। बैठक में बीपीओ विजय कुमार, जेनी विभा किस्कू सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम की बीडीओ ने की समीक्षा"
Post a Comment