बजरंगी महतो ने की लाल किले पर बम ब्लास्ट की निंदा, आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
साहिबगंज : हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने लाल किले में हुए बम ब्लास्ट की कड़ी निंदा करते हुए आरोपितों और उनके कथित सरपरस्त पाकिस्तान के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। महतो ने प्रधानमंत्री व सुरक्षा एजेंसियों से तेज़ कार्रवाई की अपील की और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा संस्थाएँ आरोपितों को पकड़कर जवाब देंगी और पाकिस्तान को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने घटना की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद की इस बुराई को समाप्त करने के लिए हमें एकजुट होने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम 6:52 पर लाल किला मेट्रो के पास एक कार में हुए धमाके से 13 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बजरंगी महतो ने की लाल किले पर बम ब्लास्ट की निंदा, आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग"
Post a Comment