बड़हरवा स्टेडियम में हुआ आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यकम
साहिबगंज : बड़हरवा प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पंचायत भवन में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाॅल में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किया। कुछ आवेदकों के समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट भी किया गया।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे आम नागरिकों तक आसानी से पहुंच सके। कार्यक्रम में काफी संख्या मे नगर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर पुरषोत्तम देव, पूर्व नगर अध्यक्ष श्यामल दास, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज घोष, महासचिव निताय सरकार, जेएमएम पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, नेहाल अख्तर, रविन्द्र कुमार, बिष्णुमल, शारिक रब्बानी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

0 Response to "बड़हरवा स्टेडियम में हुआ आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यकम"
Post a Comment