रक्तदान शिविर का आयोजन, सिविल सर्जन ने रक्तदान पर डाला प्रकाश


रक्तदान शिविर का आयोजन, सिविल सर्जन ने रक्तदान पर डाला प्रकाश

साहिबगंज : कोटालपोखर स्थित पीएचसी में शनिवार को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को खुद को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।

दुर्घटना में घायल व एनीमिया पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है। समय पर रक्त नहीं मिलने से कभी-कभी दुर्घटना में घायल लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसे में रक्तदान से किसी की जान बचती है। उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।

इस अवसर पर बरहरवा सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सरिता टुडू ने भी अपने विचार रखे। मौके पर पतना प्रखंड सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शमशुल हक़, एमओ डॉक्टर अनिमेष कुजूर, बीपीएम फार्मासिस्ट तबारक, अब्दुर रकीब, अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, रक्तदाता व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "रक्तदान शिविर का आयोजन, सिविल सर्जन ने रक्तदान पर डाला प्रकाश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel