जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था गुलशन, परिजनों ने उठाए सुनियोजित हत्या के सवाल


जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था गुलशन, परिजनों ने उठाए सुनियोजित हत्या के सवाल

Sahibganj: शादी समारोह में शामिल होने आए गुलशन कुमार जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे। इस दौरान कई लोगों से उनकी बातचीत और कभी-कभी छोटी-मोटी कहा-सुनी होती रहती थी, लेकिन परिजनों के अनुसार गुलशन का किसी के साथ कोई गंभीर विवाद सामने नहीं आया था।

घटना वाली रात शादी समारोह के पास डीजे चल रहा था और कई लोग नशे में थे। परिजनों ने सवाल उठाया है कि कुछ ही मिनटों में माहौल कैसे बिगड़ गया और क्या हमलावर पहले से मौके पर मौजूद था। उनका कहना है कि गुलशन की हत्या के पीछे पहले से रचा गया षड्यंत्र हो सकता है।

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया और बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि गुलशन की मौत अत्यधिक खून बह जाने के कारण हुई। उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया।

मालूम हो कि गुलशन की शादी करीब 18 महीने पहले सिंघाड़ी में हुई थी, हालांकि दंपति की अभी कोई संतान नहीं थी


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था गुलशन, परिजनों ने उठाए सुनियोजित हत्या के सवाल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel