काशी में रोपवे से पहले वाटर बोट का सफल ट्रायल, गंगा घाटों का नजारा होगा और आसान
आध्यात्मिक नगरी काशी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। रोपवे सेवा शुरू होने से पहले गंगा नदी में वाटर बोट सेवा का सफल ट्रायल किया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने से इस सेवा का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में कुल चार वाटर बोट चलाई जाएंगी, जिनमें से दो का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
रामनगर से नमो घाट तक चलेगी बोट सेवा
प्रस्तावित रूट के अनुसार वाटर बोट सेवा रामनगर से नमो घाट तक संचालित होगी। इससे काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गंगा घाटों का नजारा देखने, घूमने और गंगा आरती में आसानी से शामिल होने का अवसर मिलेगा।
गुजरात कंपनी ने दिए थे 10 वाटर बोट
लगभग दो वर्ष पूर्व गुजरात की एक कंपनी ने CSR फंड के तहत 10 वाटर बोट उपलब्ध कराई थीं। इनका संचालन वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (VCTSL) को सौंपा गया था, लेकिन तकनीकी व प्रशासनिक कारणों से सेवा शुरू नहीं हो पाई। बाद में पर्यटन विभाग को हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हुई।
अब VCTSL ने सेवा प्रदाता रामनरेश निषाद को संचालन का अनुबंध दिया है। बोट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से की जा सकेगी। ऑनलाइन बुकिंग के लिए सेवा प्रदाता ऐप या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।
बोट में किए गए कई महत्वपूर्ण बदलाव
अनुबंध की शर्तों के अनुसार वाटर बोट में कई सुधार किए गए हैं—
-
दोनों ओर बड़े शीशे, बेहतर दृश्यता के लिए
-
सीटों पर नए कवर
-
बाहरी और भीतरी बॉडी में आवश्यक बदलाव
-
सुंदरता और सुरक्षा को ध्यान में रखकर नई डिजाइनिंग
फिलहाल दो बोट का सुंदरीकरण पूरा कर ट्रायल किया गया है, जबकि अन्य दो बोट पर काम जारी है। यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए घाटों पर जेटी लगाने की आवश्यकता है, जिसके लिए नगर निगम से पत्राचार हो रहा है।
एक बोट में 50 यात्रियों की क्षमता
प्रत्येक बोट में 50 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने बोट किराया भी निर्धारित कर दिया है—
-
न्यूनतम किराया : ₹125 प्रति व्यक्ति
-
अधिकतम किराया : ₹325 प्रति व्यक्ति
-
दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखने का किराया : ₹175 प्रति व्यक्ति (2 घंटे)
वाटर बोट सेवा शुरू होने के बाद पर्यटकों को गंगा दर्शन, घाट भ्रमण और आरती दर्शन का नया व बेहतर अनुभव मिलेगा।

0 Response to "काशी में रोपवे से पहले वाटर बोट का सफल ट्रायल, गंगा घाटों का नजारा होगा और आसान"
Post a Comment