तीनपहाड़ में आभूषण की दुकान पर डाका, 10 लाख के जेवरात की हुई डकैती


तीनपहाड़ में आभूषण की दुकान पर डाका, 10 लाख के जेवरात की हुई डकैती

साहिबगंज : जिले के तीनपहाड़ बाजार स्थित भगत मोहल्ले में एक आभूषण की दुकान पर बीते शुक्रवार की रात में लगभग दस लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। चोरी की इस घटना में चार से छह नकाबपोश अपराधी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

जिन्होंने दुकान का शटर और लोहे की तिजोरी का ताला तोड़कर चोरी की। चोरी की घटना का विवरण देते हुए दुकानदार अरुण स्वर्णकार ने बताया कि लगभग दस लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, जिसमें चार किलो चांदी और कुछ सोने के गहने और नगद दस हज़ार रुपए शामिल थे।

उन्होंने आशंका जताई कि चार से छह नकाबपोश अपराधी इस डकैती में शामिल रहे होंगे। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई।

मौके पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ कर जांच शुरू की है। इधर शहर के व्यापारियों ने डकैती का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "तीनपहाड़ में आभूषण की दुकान पर डाका, 10 लाख के जेवरात की हुई डकैती"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel