साहिबगंज में खाटू श्याम की निशान यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा


साहिबगंज में खाटू श्याम की निशान यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

साहिबगंज : शहर में शनिवार को खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। चौक बाजार स्थित डाकीनाथ मंदिर ठाकुरबाड़ी से शुरू हुई इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े, जिससे पूरा नगर भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु 'श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम' और 'श्याम नाम के दीवाने' जैसे भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी भक्ति भाव में लीन थे।

यह यात्रा चौक बाजार, महात्मा गांधी रोड, बघवा कुआं रोड, राजस्थान हाई स्कूल से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भारतीय कॉलोनी स्थित खाटू वाले श्याम मंदिर तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की और फूलों की होली खेलकर श्याम बाबा के जयकारे लगाए। सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी यात्रा पर फूल बरसाए।

मंदिर के पुरोहित सोनू पांडे ने इस यात्रा को आस्था के साथ-साथ समाज में एकता और प्रेम का संदेश देने वाली परंपरा बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं के चेहरे पर दिखे भक्ति के उल्लास को दिव्यता का अनुभव कराने वाला बताया। प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के कारण यात्रा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

इस अवसर पर बबीता कुमारी, सुरेखा कुमारी, अनीता सुरेखा, सीमा शर्मा, श्वेता चौधरी, बबीता केजरीवाल, शंकर खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर भक्तों ने बाबा खाटू श्याम के जयकारे लगाते हुए सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। देर रात तक भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में खाटू श्याम की निशान यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel