झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार संघ की बैठक 22 को, रांची में रैली-प्रदर्शन...
झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार संघ की बैठक 22 को, रांची में रैली-प्रदर्शन व अन्य प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा
झारखण्ड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत शाखा साहिबगंज जिला कमिटी की बैठक समाहरणालय के सामने यात्री शेड के बगल में आगामी 22 नवंबर को आयोजित होगी, जहां जिले भर के सभी दफादार और चौकीदार भाग लेंगे।
इस बात की जानकारी चौकीदार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह शामिल रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिला चयन समिति में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनीत प्रतिनिधि को रखने,
एसीपी-एमएसीपी का लाभ देने, बीट में ही ड्यूटी कराने, यात्रा भत्ता देने, योग्यता के आधार पर पदोन्नति, पुलिस की तरह चौकीदार-दफादारों को भी 13 माह का वेतन देने, सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने, 1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार और
दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति को पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने, सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों को न्याय दिलाने और दिसंबर माह में रांची में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय रैली-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा होगी।
साथ ही सरकार से तत्काल अध्यादेश जारी कर झारखंड ग्राम चौकीदार संशोधन विधेयक- 2025 पारित कराने और झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के प्रावधानों को रद्द करने की भी मांग राज्यस्तरीय रैली में सरकार से की जाएगी।

0 Response to "झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार संघ की बैठक 22 को, रांची में रैली-प्रदर्शन..."
Post a Comment