JMM ने जिला कार्यकारिणी सदस्य से मांगा स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब नहीं तो...
JMM ने जिला कार्यकारिणी सदस्य से मांगा स्पष्टीकरण, संतोषजनक जवाब नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय
साहिबगंज : झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की साहिबगंज जिला इकाई ने अपने जिला कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल बारीक शेख से पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर अब्दुल बारीक शेख पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस संदर्भ में पार्टी के जिला सचिव सुरेश टुडू ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और चेतावनी दी है कि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सुरेश टुडू ने कहा कि यह कदम पार्टी की छवि और अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

Godi media
ReplyDelete